नाव बांधने के विवाद में मारपीट, पीड़ित परिवार ने कार्रवाई की गुहार लगाई

वाराणसी के भैरवी घाट थाना क्षेत्र में नाव बांधने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हिंसक रूप ले गया। प्रार्थनी आशा देवी ने आरोप लगाया कि रात लगभग 8 बजे उनके देवर राजू साहनी, उनकी पत्नी सरोज देवी, अनिल, अमित और अमन साहनी उनके घर में घुस आए। उन्होंने नाव बांधने की जगह पर जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश की।विरोध करने पर आरोपियों ने आशा देवी और उनके बेटों विवेक साहनी व अनिल साहनी को लात-घूंसों से पीटा। इस दौरान सरोज देवी ने घर में रखे सामान को डंडों से तोड़फोड़ दिया। 

घर में मची शोर-शराबा सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए, तब आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए।पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना थाना दशाश्वमेध में दी, लेकिन पुलिस ने इसे पारिवारिक मामला बताकर कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। इसके बजाय विपक्षियों के दबाव में उन्हीं के परिवार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया।परिवार ने कहा कि पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड है और अब न्याय की गुहार लगाते हुए वे पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे हैं। पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पीड़ित परिवार की न्याय की मांग पर अधिकारियों ने मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post